बॉलीवुड फिल्मों को चाइना के मार्केट में अच्छा खासा रिसपॉन्स मिलता है। ‘सीकेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दंगल’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्में इस बात का सबूत है। जहां हिंदी दर्शकों ने इन फिल्मों की कहानियों को सराहा वह चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों का जलवा खूब देखने को मिला।
बीते दिनों ही हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सलमान खान की ‘सुलतान’ अब चाइना में रिलीज होन के लिए तैयार है। बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 अगस्त, 2018 को चाइना के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हमने उम्मीद जताई थी कि सलमान की इस फिल्म को चाइना में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल सकता है क्योंकि बजरंगी भाईजान के जरिए सलमान चाइना में एक अच्छा खासा फैनबेस तैयार कर चुके है। बता दें कि कुछ देर पहले ही ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि इस फिल्म को चाइना में 11,000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि हर दिन इस फिल्म के 40,000 शो दिखाए जाने है। इसी के साथ फिल्म के तीन नए पोस्टर भी सामने आए है।
अब तो ये तय है कि फिल्म सुलतान के जरिए सलमान चाइना यकीनन तहलका जरुर मचाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान स्क्रीन्स के मामले में आमिर खान और इरफान खान से पीछे रह गए है। दरअसल आमिर की दंगल 11000 से ज्यादा स्क्रीन्स के साथ चाइना में रिलीज हो चुकी है। वहीं इरफान खान की हिंदी मीडियम को तो 18,000 स्क्रीन्स के साथ चाइना में रिलीज किया गया था।
बात की जाए सुलतान की तो इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आई थी। फिलहाल तो देखना होगा कि आने वाले दिनों में सुलतान चाइना में कितने रिकॉर्ड्स तोड़ती है ?
Source: Read Full Article