आखिर क्यों इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है ‘कसौटी..’ ?
Kasautii Zindagii Kay 3 fails to impress the audience: साल 2020 के नवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट की टॉप 10 लिस्ट से पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) स्टारर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2) बाहर हो चुका है। बीते दिनों ही इस सीरियल में कई तरह के बदलाव किए थे और उम्मीद की जा रही थी कि इसकी टीआरपी रेटिंग्स में इजाफा देखने को मिलेगा। चलिए जानते है कि आखिर किन-किन वजहों के चलते ये सीरियल लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहा?
नहीं इम्प्रेस कर पाए मिस्टर बजाज
सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में हाल ही में मिस्टर बजाज की रीएंट्री हुई है, लेकिन वह दर्शकों को अपने स्वैग से इम्प्रेस कर पाने में नाकामयाब रहे।
कोमोलिका करती है बोर
कोमोलिका इस सीरियल में इतनी चालें चल रही है कि अब वह बोर करने लगी है। एक्टिंग से ज्यादा कोमोलिका की ज्वैलरीज और कपड़े इम्प्रेसिव लगते है।
मजेदार ट्विस्ट हो चुके है गायब
इस सीरियल में मेकर्स अच्छे-अच्छे ट्विस्ट नहीं ला पा रहे है। काफी लम्बे समय से इस सीरियल में अच्छा ट्विस्ट नहीं आया है।
नहीं जम रही है अनुराग-प्रेरणा की केमेस्ट्री
अनुराग और प्रेरणा की केमेस्ट्री काफी लम्बे समय से दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है। वक्त के साथ-साथ इनकी केमेस्ट्री भी फीकी पड़ चुकी है।
पानी में गया 8 साल का लम्बा लीप
हाल ही में इस सीरियल में 8 साल का लम्बा लीप लिया गया है, लेकिन लगता है कि मेकर्स की हर एक कोशिश नाकामयाब हो रही है।
Source: Read Full Article