celebrity

#MeToo मूवमेंट के सपोर्ट में उतरी हिना खान, कहा ‘महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी …’

‘बिग बॉस 11’ में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीवी अदाकारा हिना खान इंडस्ट्री में चल रहे #MeToo मूवमेंट के सपोर्ट में उतर आई हैं। हिना खान ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट कर ऐसी महिलाओं को सलाम किया है, जो दुनिया के सामने अपनी आपबीती रख रही हैं। महिलाओं को सलाम करने के साथ-साथ हिना खान ने अपने ट्वीट में यह बात भी कही है कि #MeToo मूवमेंट को केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं रखना है। पुरुषों को भी सामने आकर आपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलासे करने चाहिए।

मुकेश छाबड़ा के दामन तक भी पहुंची #MeToo मूवमेंट की आग, कास्टिंग डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी सफाई

हिना खान ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘मैं उन महिलाओं को सलाम करती हूं जो हमारे समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है। जो महिलाएं #MeToo मूवमेंट को आगे बढ़ा रही हैं, मैं उनको पूरा सपोर्ट करती हूं। लेकिन मैं यहां यह भी कहना चाहूंगी कि इसे केवल एक जेंडर तक ही सीमित नहीं रखना है। पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए ही हमें इस इंडस्ट्री को सेफ बनाना है।’

हिना खान ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘#MeToo मूवमेंट समाज की सोच, विचार और लोगों को बदलने का दम रखता है, इसीलिए हमें इसे केवल एक जेंडर तक नहीं रखना है और न ही इसका मिसयूज करना है। यह केवल मीडिया की अटेंशन पाने के लिए एक सस्ती प्रक्रिया बनकर नहीं रह जानी चाहिए।’

#MeToo मूवमेंट को मिला बॉलीवुड के सिंघम का साथ, ट्वीट कर कहा ‘महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाले लोगों के साथ न तो मैं खड़ा रहूंगा और ना ही…’

देखा जाए तो हिना खान ने एक दम पते की बात कही है। यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है कि इंडस्ट्री में केवल महिलाओं के साथ ही नहीं बल्कि पुरुषों के साथ भी शोषण होता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हिना खान के ट्वीट के बाद इंडस्ट्री के मर्द सामने आकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के खुलासे करेंगे ताकि भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी सुरक्षित स्थान बन सके।

टीवी और बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article