सलमान खान अपने बैनर तले लगातार नए कलाकारों को बॉलीवुड इंडस्ट्री में चांस देते आ रहे हैं। आज उन्होंने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन जैसे न्यूकमर्स को दुनिया के सामने पेश किया है। फिल्म ‘लवरात्रि’ की चर्चा तो काफी लम्बे समय से होती आ रही थी और आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
‘लवरात्रि’ के निर्माता पिछले कुछ समय से लगातार फिल्म के पोस्टर्स रिलीज करते आ रहे थे, जिसमें आयुष और वरीना की केमिस्ट्री की काफी तारीफ हो रही थी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह पक्का हो गया है कि फिल्म में दर्शकों को इनकी जबरदस्त यारी देखने को मिलेगी। भले ही यह दोनों कलाकार पहली बार साथ काम कर रहे हों लेकिन ट्रेलर देख कर ऐसा लग नहीं रहा है कि इन्होंने ‘लवरात्रि’ के लिए पहली बार हाथ मिलाया है।
देखें ट्रेलर:
फिल्म ‘लवरात्रि’ की बात करें तो यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसकी कहानी को गुजरात में सेट किया गया है। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि वरीना हुसैन किसी वजह से गुजरात आएंगी, जहां उनकी मुलाकात आयुष शर्मा से होगी। इसके बाद दोनों में प्यार होगा और यह साथ रहने का फैसला करेंगे। हालांकि इनका प्यार यूं ही सफल नहीं हो जाएगा, उसे जमाने के सामने अग्निपरीक्षा देनी होगी।
अदाकारी पर चर्चा करें तो आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ट्रेलर में अच्छे लग रहे हैं। दोनों कलाकारों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि यह इनकी पहली फिल्म है। दोनों कलाकारों की डायलॉग डिलिवरी प्रभावित करती है। हमें उम्मीद है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो आयुष और वरीना दर्शकों को निराश नहीं करेंगे। फिल्म में आयुष और वरीना के अलावा राम कपूर और रॉनित रॉय के भी मुख्य किरदार होंगे। आपको ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article