टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम (Kahaan Hum Kahaan Tum) के आने वाले एपिसोड में सोनाक्षी सबके सामने हटाएगी रानी के चेहरे से नकाब, आएगा बड़ा ट्विस्ट
टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम (Kahaan Hum Kahaan Tum) में आने वाले दिनों में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस टीवी शो में सोनाक्षी रस्तोगी (Dipika Kakar Ibrahim) और डॉ रोहित सिप्पी (Karan V Grover) की लव स्टोरी दिखाई जा रही है। टीवी शो में अभी कुछ दिनों पहले ही सोनाक्षी और रोहित की शादी हुई लेकिन इसके बाद एक एक करके सिप्पी परिवार में नई-नई मुसीबतें खड़ी हो रही है। हाल ही में रोहित की बुआ निशी सिप्पी की बेटी पूजा सिप्पी के अडोप्शन की न्यूज सामने आई है।
Source: Read Full Article