Kahaan Hum Kahaan Tum के सेट से लीक हुईं तस्वीरें
टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई है। इन फोटोज में सोनाक्षी नर्स के गेटअप में देख रही है। अब ऐसे में फैंस सोच रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है। देखिए फोटोज-
नर्स के गेटअप में दिखी सोनाक्षी
अभी तक आपने देखा है कि सोनाक्षी (Dipika Kakar Ibrahim) सुपर वायरस का शिकार है। लेकिन अब उसे नर्स के गेटअप में देख हम हैरान रह गए है।
लुका-छुपी खेल रही है सोनाक्षी?
सेट से लीक हुईं इन तस्वीरों को देख लग रहा है कि सोनाक्षी किसी से छुपने की कोशिश में है।
इस बच्चे की वजह से आएगा दिलचस्प मोड़
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सोनाक्षी की मुलाकात एक बच्ची से होने वाली है। जिसके बाद शो में नया मोड़ आएगा।
टेंशन के बीच भी मस्ती कर रहा है रोहित
लेकिन ये क्या देखिए यहां पर इतनी टेंशन के बीच भी रोहित (Karan V Grover) को मस्ती सूझ रही है।
निशी सिप्पी ने किया है सोनाक्षी को किडनैप
दरअसल, सोनाक्षी को किसी और ने नहीं बल्कि निशी सिप्पी ने ही किडनैप किया है।
लेकिन जल्दी होगी हैप्पी एंडिंग
लेकिन अब इस टीवी शो में जल्दी ही हैप्पी एंडिंग दिखाई जाने वाली है। और ये लीक फोटो इस बात का सबूत है।
सिप्पी मेंशन में लौटेगी सोनाक्षी
इतना ही नहीं, जल्दी ही सोनाक्षी की वापसी दोबारा सिप्पी मेंशन में भी होने वाली है।
चाची भी बनेगी दुल्हनिया
इसके बाद आने वाले एपिसोड में रोहित के चाचा की शादी भी धूमधाम से होने वाली है। नई नवेली चाची दुल्हन बनकर तैयार भी दिख रही है।
तान्या से मांफी मांगेगा रोहन
तो वहीं, रोहन भी अपनी गलती के लिए तान्या से मांफी मांगने वाला है।
Source: Read Full Article