बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीते बुद्धवार को ही कोंकणी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंध चुके है। बीती शाम ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस नवविवाहित जोड़े को बधाईयां देने में लगे हुए है। करण जौहर से लेकर निमरत कौर और कपिल शर्मा समेत अब तक कई लोग दीप-वीर को खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ही ढ़ेर सारा प्यार भी उड़ेल चुके है, लेकिन किंग खान इस शादी से थोड़े खफा-खफा से नजर आ रहे है।
दरअसल शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जीरो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में वह बऊआ सिंह के किरदार में नजर आने वाले है। हाल ही में इस फिल्म के निर्माताओं ने इस किरदार का एक ट्विटर अकाउंट बनाया था, जिसके जरिए हर दिन शाहरुख अपने फैंस से बऊआ बनकर बात करते हुए दिख जाते है।
इसी अकाउंट के जरिए शाहरुख ने पहली दफा रणवीर और दीपिका की शादी के बाद अपनी बात सामने रखी है और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि खुद दीपिका और रणवीर के भी होश उड़ जाएंगे। हुआ यूं कि फिल्म जीरो में अहम भूमिका निभाने वाले जीशान अयूब ने कल ही बऊआ सिंह को चिल्ड्रेन्स डे की बधाई दी थी।
इसके बाद शाहरुख ने उन्हें धन्यवाद दिया, लेकिन शाहरुख के पोस्ट के बाद जीशान ने लिखा कि अबे हाइट तो कम है ही, अब उमर भी कम करना चाह रहा है। इसके बाद शाहरुख यानि कि बऊआ ने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया और लिखा कि उमर तो आज पूरी ही खत्म हो गई गुड्डू। दीपिका पादुकोण ने शादी कर ली है..लेगा क्या लिटिल लिटिल।
नीचे देखें जीशान और शाहरुख के बीच की मजेदार बातचीत…
वैसे आपको बता दें कि शाहरुख खान ही वह शख्स है जिसने बॉलीवुड में दीपिका को लॉन्च करने का जिम्मा उठाया था। शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के जरिए ही दीपिका ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई झंठे गाड़े थे। वैसे जिस तरह से शाहरुख ने दीपिका की शादी पर रिएक्ट किया है, उस पर आपका क्या कहना है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।
Source: Read Full Article