celebrity

Bigg Boss 13: वैक्स के बहाने Sidharth Shukla की गोद में जा बैठी Devoleena Bhattacharjee, जलभुन कर राख हुए घरवाले

वीकेंड के वार में के घर के लड़कों की उस समय शामत आ जाएगी जब सलमान खान (Salman Khan) हसीनाओं को बड़ा ही मजेदार टास्क देंगे। जिसके बाद तो लड़कों के हाल खराब हो जाएगी। वहीं देबोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बड़े ही प्यार से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के वैक्सिंग करती दिखेंगीं।

बीते कुछ दिनों से देबोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच कुछ अलग ही कहानी देखनो को मिल रही है। शो की शुरूआत में ये दोनों सदस्य हमेशा आपस में झगड़ा ही करते नजर आते थे, लेकिन दोबारा वापसी के बाद देबोलीना के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पहले तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती करने की कोशिश की और अब इन दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हो चुकी है। सिद्धार्थ शुक्ला और देबोलीना आजकल एक दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं।

इतना ही नहीं ये दोनों सितारे एक दूसरे से बड़े ही प्यार से बात भी करते हैं। कई बार तो इन दोनों का प्यार बाकी घरवालों पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही नजारा आज के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के एपिसोड में देखने को मिलने वाला है।

(इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Devoleena Bhattacharjee के बाद Mahira Sharma के सपोर्ट में उतरी Gauahar Khan, लगाई घरवालों की लताड़)

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, बिग बॉस 13 का नया प्रोमो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है। बिग बॉस के नए प्रोमो में देबोलीना सिद्धार्थ शुक्ला की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। जी हां सही सुना आपने…। दरअसल, सलमान खान मस्ती मजाक के बीच घरवालों को एक टास्क देंगे।

इस टास्क के तहत घरवालों को जोड़ियों में बांट दिया जाएगा और हर जोड़ी से कुछ सवाल पूछे जाएंगे। अगर इन सवालों का जवाब न में आएगा तो दूसरे जोड़ीदार को वैक्सिंग करवानी पड़ जाएगी। ऐसे में घर के सभी लड़कों के हाल खराब हो जाएंगे।

(इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 13: मेकर्स ने दिखाया Arhaan Khan को बाहर का रास्ता, क्या शो में रश्मि देसाई की शादी का सपना रह जाएगा अधूरा?)

विशाल आदित्य सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ और पारस छाबड़ा समेत सभी लड़कों की हालत खराब हो जाएगी। अब वैक्स का तो दर्द होता ही कुछ ऐसा है। ऐसे में देबोलीना सिद्धार्थ शुक्ला को इस दर्द से बचाने के लिए उनकी गोद में जा बैठेंगी।

ताजा प्रोमो में इस बात की झलक साफ देखने को मिल रही है। प्रोमो में देबोलीना सिद्धार्थ शुक्ला के गोद में बैठ कर वैक्स कर रही हैं। वहीं वैक्स से दर्द होने पर सिद्धार्थ शुक्ला देबोलीना को अपने गले से लगाते दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B49Q9oCAgO_/

https://www.instagram.com/p/B49KZVcg-ZS/

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और देबोलीना की ये प्यारी सी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। वहीं प्रोमो में सलमान खान ये सब देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बहरहाल, आप बिग बॉस 13 में होने वाली इस मस्ती को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article