‘बिग बॉस 12’ के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स ने 16वें दिन काफी रंग देखे। जहां एक ओर अनूप जलोटा नॉमिनेशन टास्क में जसलीन द्वारा लिए गए फैसले से नाराज रहे वहीं सुरभि राणा का असली चेहरा घरवालों के सामने धीरे-धीरे खुलता नजर आया। नॉमिनेशन टास्क के दौरान सृष्टि और शिवाषीश के बीच हुई तू-तू मैं-मैं तीन घंटे बाद भी खत्म नहीं हुई। दोनों मौका देखते ही एक दूसरे को परेशान करने से बाज नहीं आए।
अब दर्शकों को इंतजार है इस शो के नए एपिसोड का और सभी ये उम्मीद कर रहे है कि जो कंटेस्टेंट्स अभी तक ठंडे पड़े हुए है वह आने वाले दिनों में कुछ ऐसा धमाल मचाए कि इस शो को देखने में और भी ज्यादा मजा आए। वैसे अगर आप ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर आज के शो में क्या-क्या होने वाला है? तो हम आपकी इस मुश्किल को थोड़ा कम कर देते है।
बता दें कि आज घर में सभी कंटेस्टेंट्स आपस में किसी ना किसी बात पर उलझते हुए नजर आएंगे। बात की जाए जोड़ीदारों की तो सभी आपस में कैप्टेंसी के लिए एक दूसरे से भिड़ पड़ेंगे। इस दौरान सबा-सोमी और दीपक ठाकुर के बीच काफी झड़प हो जाएगी।
आज घर में रोमिल चौधरी और श्रीसंथ एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे और इसी दौरान दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि बात मारपीट तक उतर जाएगी।
लग्जरी बजट टास्क (ज्वालामुखी टास्क) के दौरान एक बार फिर से रोमिल का गुस्सा फूट पड़ेगा लेकिन इस बार उनके निशाने पर करणवीर बोहरा होंगे।
बीते कई दिनों से आप देख रहे होंगे कि श्रीसंथ और दीपक ठाकुर की बॉन्डिंग काफी मजबूत होती जा रही है, लेकिन आज के एपिसोड में ये बॉन्डिंग टूटती हुई नजर आएंगी। यकीन ना हो तो आप यहां पर क्लिक करें और देखें कि कैसे आज श्रीसंथ और दीपक पहली बार एक दूसरे को भला बुरा कहेंगे।
इन बातों से साफ है कि अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स को समझ आने लगा है कि आखिर ये खेल कैसे खेलना है। खैर इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो चीजों को हैंडल नहीं कर पा रहे है और बात बात पर वह इमोशनल हो जाते है और इन्हीं बातों का फायदा उठाकर कोई ना कोई घर में फूट डालने की कोशिश में लगा हुआ है। देखते है अब बिग बॉस के इस रेस में लम्बा घोड़ा कौन साबित होता है? फिलहाल के लिए आप हमें कमेंटबॉक्स में बताए कि आज के एपिसोड को देखने के लिए आप कितने उत्सुक है?
Source: Read Full Article