देखते ही देखते ही ‘बिग बॉस 12’ को शुरु हुए दो महीने पूरे हो चुके है, लेकिन इतने दिनों में भी ये सीजन दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाया है। शो के मेकर्स लगातार इस कोशिश में है कि किसी भी तरह इसे टीआरपी मिल जाए और इसके लिए वह तमाम तरह के पैंतरे भी आजमा चुके है। खैर इनकी हर एक कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है क्योंकि कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पा रहे है।
फिलहाल अभी तक घर में कई ऐसे हंगामे भी देखने को मिले जिसने खूब सुर्खियां भी बटोरी और हम आपको अपनी पिछली रिपोर्ट में बता चुके है कि कल रात के एपिसोड के बाद ही नए प्रोमो की झलक दिखाई गई, जिसमें सलमान शिवाशीष को घर से बेघर होने का फरमान सुना रहे है। इस खबर का पता लगते ही शिवाशीष के फैंस का गुस्सा पूरी तरह से फूट चुका है। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से शिवाशीष का बचाव करने में लगा हुआ है।
कोई कह रहा है कि शिवाशीष के साथ काफी गलत किया गया है तो कोई ये कह रहा है कि शो के मेकर्स टीआरपी के लिए कितना गिरेंगे। इस वाकये के बाद साफ हो चुका है कि शिवाशीष धीरे-धीरे ही सही दर्शकों को पसंद आने लगे थे। बता दें कि बीती रात से ही फैंस के ट्वीट सामने आ रहे है और इसी के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर #UnfairEvictionOfShivashish ट्रेंड कर रहा है।
नीचे देखें फैंस के रिएक्शनंस
अब नहीं होगा कोई एविक्शन
कई लोग ये मानकर बैठे है कि पिछले हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ था तो इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक शिवाशीष के बाद इस हफ्ते अब किसी भी सदस्य को घर से बेघर नहीं किया जाएगा। वैसे क्या आपको भी लगता है कि शिवाशीष के साथ वाकई में गलत किया गया है? कमेंटबॉक्स में अपनी राय जरुर बताए।
Source: Read Full Article