celebrity

Bigg Boss 12: बेघर होते ही नेहा पेंडसे ने खोली अपनी जुबान, कहा ‘अगर मैं भी बाकियों की तरह गुस्सा करती तो…’

अब से बस कुछ देर पहले ही सलमान खान ने ये खुलासा किया था कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस 12’ के घर से नेहा पेंडसे बाहर जा रही हैं। इसके बाद से हर कोई नेहा पेंडसे का पहला इंटरव्यू देखने के लिए बेताब था क्योंकि हर किसी को यह जानना था कि उन्हें घर में इतने दिन रहकर कैसा लगा और उनके अनुसार बेघर होने की असली वजह क्या रही ?

Bigg Boss 12: नेहा पेंडसे के एलिमिनेट होते ही ट्विटर पर आई रिएक्शन्स की बाढ़, फैंस ने कहा ‘हमें दुख है लेकिन…’

‘बिग बॉस 12’ से बेघर होने के बाद नेहा पेंडसे ने मीडिया से दिल खोलकर बात की और बताया कि कहीं न कहीं गुस्सा ना करना उनके खिलाफ चला गया और उसी वजह से वो आज बाहर आई हैं। नेहा ने बताया, ‘मेरा बिग बॉस 12 का सफर छोटा रहा लेकिन मुझे बहुत ही मजा आया। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अगर थोड़े दिन और रहती तो बहुत कुछ कर सकती थीं।’

जब नेहा से पूछा गया कि आपके अनुसार क्या चीज आपके ही खिलाफ चली गई तो उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा अग्रेसिव नहीं थी, मैं पर्सनली वैसी लड़की नहीं हूं जो हर बात पे लड़ाई करे या बाल की खाल उतारे। मुझे लगता है कि मेरी अच्छाई ही मेरे खिलाफ चली गई।’

नेहा से जब पूछा गया कि आपके ऊपर ऐसे आरोप लगते रहे कि आप दीपिका की बात ही सुनती हैं, अपना दिमाग नहीं चलाती तो उन्होंने कहा, ‘देखिए मैं ऐसी नहीं हूं कि खुद किसी से लड़ने चली जाऊं। जब तक मुझसे कोई कुछ नहीं कहेगा तब तक मैं किसी से नहीं लड़ूंगी। इसके उलट दीपिका जल्दी भावुक हो जाती हैं। उन्हें टारगेट करना आसान है। इसीलिए लोगों को लगता था कि मैं खुद नहीं खेल रही हूं और केवल दीपिका की बातें सुन रही हूं।’ आप नेहा पेंडसे का पूरा इंटरव्यू नीचे देख सकते हैं:

आपको बता दें जब नेहा पेंडसे घर से बाहर आ रही थीं तो उनकी दोस्त दीपिका की आखों में आंसू आ गए थे। दीपिका ने घरवालों से कहा कि यह हफ्ता मेरे लिए सबसे खराब रहा है, पहले श्रीसंथ घर से बाहर चले गए और अब नेहा भी मुझसे अलग हो गईं।

Source: Read Full Article