celebrity

38 की उम्र में मुश्किल योगासन करती नजर आई 'चंद्रमुखी चौटाला' फेम कविता कौशिक, तस्वीएरें देख हैरान रह जाएंगे आप

ऐसे खुद को फिट रखती है कविता कौशिक

‘एफआईआर’ सीरियल से अगल पहचान बनाने वाली कविता कौशिक पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड योगा के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। आए दिन के साथ कविता अपनी बोल्ड योग तस्वीरों के चलते काफी चर्चा में रहती है। कविता कौशिक की लेटेस्ट योग फोटोज सामने आ गई है। इनमें एक बार फिर कविता मुश्किल योगासन करती नजर आ रही हैं। देखें तस्वीरें-

मुश्किल योगासन करती नजर आई कविता

चंद्रमुखी चौटाला फेम टीवी एक्ट्रेस कविता कौशि‍क ने एक बाद फिर सोशल मीडिया पर मुश्किल योगासन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

कविता कौशि‍क की ये फोटो सोशल मीडिया यूजर को बहुत पसंद आ रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हो कि कविता कौशि‍क काफी मुश्किाल पोज दे रही हैं।

कविता कौशि‍क की दिखी दीवानगी

कविता कौशि‍क का सोशल मीडिया अकाउंट योग करते हुए तस्वी रों से भरे हुए हैं। एक्ट्रेस की दीवानगी सामने आई तस्वीरों से साफ पता चलती है।

योग करते हुए कविता कौशिक

भले ही कविता कौशि‍क स्कूल से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वो पिछले कुछ दिनों से अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाती दिखाई दे रही हैं। बिजी होने के बावजूद वो योग करना नहीं भूलती हैं।

दोस्त रोनित विस्वास से की शादी

आपको बता दें, साल 2017 में कविता कौशि‍क ने अपने बचपन के दोस्त रोनित विस्वास से शादी की थी।

शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी

कविता कौशि‍क और रोनित विस्वास की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इन दोनों की शादी में बेहद करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।

पति रोनित के साथ भी योग करती नजर आई थी कविता

शादी के बाद बीच किनारे कविता कौशिक पति रोनित विस्वास के साथ भी योग करती दिखाई दी थी। उन्होंने ने इस योग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की थी।

Source: Read Full Article