celebrity

ये रिश्ता क्या कहलाता है: फिर से बिगड़ेगी नायरा की तबियत, नक्क्ष देगा ऐसी हिदायत कि टूट जाएगा कार्तिक का दिल

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट बीते कई हफ्तों से शामिल होता आ रहा है। इस सीरियल के मेकर्स भी समय-समय पर ऐसा ट्विस्ट लाते है कि दर्शक भी बड़े ही चाव से इस सीरियल को देखते है। बीते कुछ महीनों में इस सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न आए। हाल ही में नायरा के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी भी हुई है और इसी के साथ-साथ वह दोबारा गोयनका खानदान में बहू बनकर आ चुकी है।

बात की जाए इस सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की तो अखिलेश मनीष ने प्रॉपर्टी में अपना शेयर मांगने की जिदकर रहा है। ऐसे में नायरा और कार्तिक ने कसम ली है कि वह किसी भी हालत में अपने परिवार को टूटने नहीं देंगे। नायरा और कार्तिक अपने परिवार को बिखरने से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। वहीं इस चक्कर में नायरा अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाएगी और कार्तिक उसे लेकर काफी परेशान हो जाएगा।

इसी बीच जब नक्क्ष और कीर्ति गोयनका परिवार आएंगे तो वह नायरा की बिगड़ती हालत को देखकर परेशान हो जाएंगे। नक्क्ष अपनी बहन को इस हालत में देखकर उसे ऐसी हिदायत देगा कि जिससे ना सिर्फ कार्तिक बल्कि फैंस का भी दिल टूट जाएगा। दरअसल नक्क्ष नायरा से गुजारिश करेगा कि वह कुछ दिन के लिए अपने मायके चले ताकि वह घर की बिगड़ती हालत को देखकर परेशान ना हो और अपनी तबियत पर ध्यान दे सके।

अब देखना होगा कि क्या नायरा नक्क्ष की बात मानकर सिंगानिया सदन चली जाएगी या फिर कार्तिक और परिवार की देखभाल के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाएगी? खैर इन सवालों का जवाब तो आने वाले कुछ हफ्तों में पता चलेगा। फिलहाल के लिए आप कमेंटबॉक्स में बताए कि आप इस सीरियल के अगले ट्विस्ट को देखने के लिए कितने उत्सुक है?

Source: Read Full Article