‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में बीते दिनों ही गोयनका और सिंघानिया परिवार में खुशियां लौट कर वापस आई थी। लम्बे अर्से के बाद नायरा और कार्तिक की राहें दोबारा मिली थी, लेकिन जैसे किस्मत भी उन्हें बार बार ऐसे रास्ते पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां पर दोनों का रिश्ता ही ताक पर आ जाता है। बीते एपिसोड में ही हमने देखा कि अखिलेश नायरा के गृह प्रवेश होने के तुरंत बाद ही मनीष से बंटवारे की बात कहने लगता है।
मनीष और कार्तिक के साथ साथ नायरा भी अखिलेश को काफी समझाती है, लेकिन वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं होता है। ऐसे में नायरा घर में होती नई लड़ाई को देखकर बेहोश हो जाती है और कार्तिक नायरा को इस हालत में देखकर काफी परेशान हो जाता है।
बता दें कि आने वाले दिनों में इस सीरियल में कुछ ऐसा होने वाला है कि कायरा के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की माने तो हमेशा की तरह इस बार भी नायरा और कार्तिक अपने परिवार को बिखरने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। दोनों अपने परिवार की खुशी के लिए हर बलिदान देने को राजी हो जाएंगे। दोनों मनीष को अपना सब कुछ देने का फैसला करेंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है: गोयनका परिवार में नायरा के प्रवेश लेते ही होगा बड़ा कलेश, अखिलेश और मनीष के बीच होगी बंटवारे की बात
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर पूरा गोयनका परिवार नायरा और कार्तिक के इस फैसले पर किस तरह से रिएक्ट करेगा? ऐसा भी हो सकता है कि नायरा और कार्तिक को इस तरह से देखकर खुद अखिलेश का भी दिल पिघल जाए। या फिर आपको ऐसा भी लगता है कि नायरा और कार्तिक का ये फैसला घर में नया तूफान लेकर आएगा? कमेंटबॉक्स में अपनी राय जरुर दीजिएगा।
Source: Read Full Article