celebrity

'ये रिश्ता…' को बुरी नजर से बचाने के लिए मेकर्स ने करवाया हवन, 3000 एपिसोड के बाद पूजा करती करती दिखीं Shivangi joshi

3000 एपिसोड की खुशी में Rajan Shahi ने करवाया हवन

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों अपने 3000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहा है। यही वजह है कि, बीते हफ्ते से ही इस शो की पूरी टीम जमकर सेलीब्रेशन कर रही है। अब हो भी क्यों न टीवी के इतिहास में ये रिश्ता पहला ऐसा सीरियल बन गया है जिसने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं। यही वजह है कि, शो की पूरी टीम ने शो को नजर से बचाने के लिए हवन करवाया है। देखें तस्वीरें-

Rajan Shahi के साथ पूजा करती नजर आई Shivangi joshi

शिवांगी जोशी Rajan Shahi के घर पहुंची थीं, जहां पर हवन होना था। यहां पर शिवांगी ने अपने शो के प्रोड्यूसर राजन के साथ बैठ कर हवन में हिस्सा लिया।

ऐसा था Shivangi joshi का अंदाज

इस दौरान शिवांगी जोशी रेड ऑरेंज कलर के सूट में नजर आई। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की हुई थी। उनके फैंस को शिवांगी का यह लुक बहुत पसंद आ रहा है।

Shivangi joshi ने पूरी टीम के साथ की आरती

हवन करने के बाद शिवांगी जोशी ने भगवान नारायण की आरती भी की। आरती के समय शिवांगी के साथ सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी टीम साथ आरती में हिस्सा लेती नजर आई।

Mohsin Khan नहीं आए नजर

इस हवन के दौरान लगभग टीम के सभी सदस्य मौजूद थे। वह बात अलग है कि, यहां पर पूजा के दौरान मोहसिन खान नहीं नजर आए। तस्वीरों में फैंस को मोहसिन खान की कमी महसूस हो रही है। यही वजह है कि, दर्शक लगातार सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रहे हैं।

ऑनस्क्रीन बेटे के साथ मस्ती करती दिखीं Shivangi joshi

पूजा के दौरान बीच बीच में शिवांगी जोशी अपने ऑन स्क्रीन बेटे के साथ समय बिताती नजर आई। इस दौरान इस दोनों कलाकारों ने खूब मस्ती की। तस्वीर में शिवांगी अपने ऑन स्क्रीन बेटे से टीका लगवाती नजर आ रही हैं।

Rajan Shahi की मां से Shivangi joshi ने की मुलाकात

हवन में शामिल होने से पहले शिवांगी ने Rajan Shahi की माता से भी मुलाकात की। इस दौरान Rajan Shahi की मां काफी खुश नजर आई। सोशल मीडिया पर शिवांगी की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

हाल ही में पूरी टीम के साथ mohsin khan और Shivangi joshi ने मनाया था जश्न

कुछ समय पहले ही mohsin khan और Shivangi joshi ने अपनी टीम के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है का 3000वां एपिसोड देखा था। जिसके बाद सभी लोग एक ही छत के नीचे जश्न मनाते नजर आए थे।

फैंस को खूब पसंद आया सीरियल का 3000वां एपिसोड

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के 3000नें एपिसोड को फैंस ने खूब पंसद किया है। इस बात की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली जहां पर सभी लोग कार्तिक और नायरा के मिलन को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने फैंस को बोला था शुक्रिया

इस जश्न के साथ ही ये रिश्ता क् कहलाता है की पूरी टीम ने शो के फैंस को इतना लंबा साथ बनाए रखने के लिए शुक्रिया कहा। शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और राजन शाही सभी ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात की थी। वह बात अलग है कि, हिना खान का नाम न आने पर राजन शाही बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे।

Source: Read Full Article