celebrity

मंगलवार को रिलीज होगा सोहम शाह की नई फिल्म 'तुम्बाड' का टीजर

सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ का टीजर कल रिलीज होने वाला है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड से जुड़े कुछ खास लोगों के लिए राखी गयी थी| तब जाने-माने फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “अभी-अभी ‘तुम्बाड’ देखी. ऐसी विज्युली स्टनिंग फिल्म लंबे समय बाद आई है। कैमरा वर्क, आर्ट, कॉस्ट्यूम्स सभी शानदार है| सोहम तुम फिल्म में आउटस्टैंडिंग हो.” यह बाते पढ़ने के बाद आपके भी मन में फिल्म के टीजर को देखना का उत्साह बढ़ ही गया होगा|

फिल्म पर बात करते हुए आनन्द एल. राय ने बीते दिनों कहा था कि, “इस वर्ष तुम्बाड रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हूं| भव्य कहानी के अलावा, टुंबड बड़ी स्क्रीन पर एक अद्भुत ऑडियो-विज़ुअल अनुभव की तरह होगी| निजी तौर पर मुझे लगता है कि यह हमारे दर्शकों के लिए एक अलग तरह की फिल्म है|”

सोहम शाह ने फिल्म पर चर्चा करते हुए बताया है, “तुम्बाड का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा था। यह सफऱ मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आनंद जी जब इस फिल्म के लिए मेरे साथ जुड़े तो उन्होंने मुझमें एक अलग ही ऊर्जा का संचार किया। जब आप उनके साथ होते हैं तो आप उनके घर के सदस्य की तरह महसूस करते हैं। वो हमेशा अपने दिल से बात करते है| उन्होंने और उनकी टीम ने टुंबड को अपने परिवार की तरह प्यार दिया है और देखभाल की है|”

कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ ‘तुम्बाड’ को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है। ‘फिल्म आई वेस्ट’ और ‘फिल्मगेट फिल्म्स’ द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी ‘तुम्बाड’ 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article