celebrity

बेटी निशा के Birthday पर सनी लियोन ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी, देखें PHOTOS

बॉलीवुड की बोल्‍ड और सेक्सी अदाकारा सनी लियोन इन दिनों पति डेनियल विबर और बेटी निशा के साथ मैक्सिको में छुट्टियां मना रही है। मैक्सिको से लगातार सनी लियोन सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है। जी हां, सनी ने बेटी निशा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए बेटी को जन्मदिन कि बधाई दी है। बेटी निशा अब तीन साल कि हो गई है। शेयर फोटो में सनी और बेटी निशा एक दुसरे के साथ बहुत अच्छी लग रही है। इस फोटो को शेयर करने के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा है- ‘दुनिया में सबसे खूबसूरत परी के लिए! मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन मुबारक हो! तुम मेरी सनशाइन हो… मेरी एकमात्र सनशाइन… मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं…. आप कभी नहीं जान पाएंगे कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ! … कृपया मेरी सनशाइन दूर न ले जाए।’



This smile pretty much sums it all up! Happy Birthday baby girl! I’m so proud of you!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

जहां सनी ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बहुत बधाई दी है तो वही उनके पति और निशा के पिता डेनियल विबर ने और हर रोज आपके साथ एक सच्चा आशीर्वाद है। मैं रोज़ाना भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं ताकि वह आपको हमारे जीवन में ले आया !!! आप का अर्थ हैं JOY’।


बता दें, निशा जब सिर्फ 21 महीने की थी तब सनी लियोन और डेनियल विबर ने बेटी निशा को गोद लिया था। निशा के अलावा , सनी दो बेटों की भी मां हैं जिनका नाम अशार और नूह है। सनी ने निशा को महाराष्ट्र के लातुर से गोद लिया था। निशा को गोद लेने के बाद सोशल मीडिया पर सनी ने इस बात कि जानकारी आपने फैन्स को दी थी। साथ ही एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। लेकिन अब निशा कौर वेबर तीन साल कि हो गई है जिससे सभी बेहद खुश है।

Source: Read Full Article