आज कल की फिल्मों में किसिंग सीन बहुत ही आम बात है। न केवल बॉलीवुड फिल्मों में बल्कि साउथ की फिल्मों में भी धड़ल्ले से किसिंग सीन परोसे जा रहे हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान से लेकर रकुलप्रीत सिंह, अनुष्का शेट्टी तक देश की बड़ी-बड़ी हीरोइनें ऑनस्क्रीन किस कर चुकी हैं। हालांकि ‘बाहुबली’ स्टार तमन्ना भाटिया ने अपने करियर में अभी तक नो-किस पॉलिसी अपनाई हुई है। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में एक बार भी ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है।
{इसे भी पढ़ें- 17 साल बाद साथ नजर आए ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल, एक दूसरे को गले लगाकर की ढेर सारी बात}
हाल में तमन्ना भाटिया ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट में ही यह बात साफ कर देती हैं कि वो किसी भी हालत में ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी। तमन्ना भाटिया के अनुसार, ‘मैं ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हूं। हाल में मैं उनसे टकरा गई थी और मैंने अजीब-ओ-गरीब हरकतें करना शुरू कर दी हैं। मैंने ऋतिक रोशन से कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं… मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या कहूं। इसके बाद उन्होंने क्या आपको मेरे साथ पिक चाहिए ? मैंने कहा जी हां…. मुझे ऐसा लग रहा था कि ऋतिक को सामने देख मैं फिर से 16 साल की लड़की बन गई हूं।’
तमन्ना भाटिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ‘मैं स्क्रीन पर किस नहीं करती हूं और यह मेरे कॉन्ट्रैक्ट का पार्ट भी होता है। हालांकि मैं अपने दोस्तों के साथ यह मजाक में जरूर कहती हूं कि मैं ऋतिक रोशन के लिए जरूर अपना नो-किसिंग रूल तोड़ सकती हूं।’
{इसे भी पढ़ें- सलमान खान के साथ काम करने के लिए बेताब है बॉलीवुड की ये हसीना, ऋतिक रोशन पर भी था क्रश}
अगर तमन्ना भाटिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो इस समय अपनी नई फिल्म ‘महालक्ष्मी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो कंगना रनौत की ‘क्वीन’ का रीमेक है। फिल्म को नीलकंठ ने डायरेक्ट किया है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article