celebrity

अहाना कुमरा का खुलासा, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का के लिए सेक्स सीन फिल्माते समय प्रकाश झा के कारण हुई थी परेशानी’ | Bollywood Life हिंदी

बॉलीवुड अदाकारा अहाना कुमरा को ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए भले ही खूब सारी तारीफें मिली हो लेकिन उनके लिए इस फिल्म का सफर बहुत आसान नहीं रहा है। अहाना कुमरा ने अपने ताजा इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि वो फिल्म के लिए सेक्स सीन फिल्माते समय प्रोड्यूसर प्रकाश झा के कारण एक वक्त परेशान हो गई थीं।

{इसे भी पढ़ें- फिर जमेगी अजय देवगन की इस हिट डायरेक्टर के साथ जोड़ी, नए प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुई बातचीत}

अहाना कुमार ने इंसीडेंट पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि जब वो कलाकार विक्रांत मस्सी के साथ सेक्स सीन फिल्मा रही थीं तब प्रोड्यूसर प्रकाश झा सेट पर आ गए और उन्होंने ऐसी बात बोली कि वो थोड़ी परेशान हो गईं। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव के सामने अपनी बात रखी, जिसके बाद प्रकाश झा सेट से चले गए।

अहाना कुमरा के अनुसार, ‘मुझे याद है कि जिस दिन हम सेक्स सीन फिल्मा रहे थे, उस दिन मिस्टर झा सेट पर आ गए और उन्होंने एक रिमार्क पास किया। उसकी वजह से मैं थोड़ी परेशान हो गई थी। इसके बाद मैं अलंकृता के पास गई और मैंने कहा कि वो सेट पर क्यों हैं, वो मेरे डायरेक्टर नहीं हैं। मुझे उनसे ऐसी बातें क्यों सुननी पड़ रही हैं ? अलंकृता समझ गई थीं कि मैं प्रकाश झा के सेट पर रहने से परेशान हो रही हूं।’

{इसे भी पढ़ें- कोई इमरान हाशमी से नहीं कहता कि आपने इतनी सारी लड़कियों को किस किया है लेकिन हमारी फिल्म को सब बोल्ड कह रहे हैं: अहाना कुमरा}

देखिए वो सीन जिसकी बात अहाना कुमरा कर रही हैं:

अहाना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अलंकृता ने तुरंत ही प्रकाश झा से बाहर जाने को कहा और वो खुद भी समझ गए कि उनकी वजह से किसी को परेशानी हो रही है। उन्हें यह पता चल गया था कि हम कम्फर्टेबल नहीं हैं। यह उनकी अच्छी बात रही कि वो बिना कुछ कहे सेट से चले गए।’ फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को एकता कपूर ने प्रेजेंट किया था।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article