बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। आज इस सीरीज की चौथी फिल्म यानि कि ‘गोलमाल अगेन’ को रिलीज हुए एक साल पूरे हो चुके है। इस खास मौके पर रोहित ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए रोहित ने अपने फैंस के नाम एक इमोशनल संदेश भी लिखा है।
वीडियो के जरिए रोहित ने इस फिल्म को साल 2017 की बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। रोहित द्वारा साझा किए गए वीडियो में आप कुछ ऐसे सीन भी देखेंगे जो शायद आपने फिल्म में ना देखें हो। हम दावे के साथ कह सकते है कि कुछ सीन्स को देखने के बाद आपको जेहन में भी यही सवाल आएगा कि आखिर इन सीन्स को रोहित ने फिल्म में क्यों नहीं रखा था?
बता दें कि वीडियो के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘13 साल पहले जब मैंने गोलमाल की शूटिंग शुरु की थी, मुझे इस बात का एहसास तक नहीं था कि ये सफर बहुत ही शानदार होने वाला है। मैं काफी लकी हूं कि तबसे लेकर आज तक मैंने कई शानदार लोगों के साथ किया और वह आज मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके है।’
Shocking! तो इस वजह से रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज से दिखाया गया था शरमन जोशी को बाहर का रास्ता, एक्टर ने कहा ‘ इसमें अजय और रोहित….’
रोहित आगे लिखते है कि, ‘15 साल…12 फिल्में…9 ब्लॉकबस्टर…मैं इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और दर्शकों को मैं खासतौर से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उनकी वजह से ही यह सपना पूरा हो सका। जबसे मैंने अपने सफर की शुरुआत की मेरी यही तमन्ना रही है कि मैं अपने दर्शकों को खूब एंटरटेन करुं। मेरा और उनके बीच का रिश्ता खास है।’ इसी के साथ रोहित ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है। नीचे देखें रोहित द्वारा शेयर किया गया पोस्ट…
बात की जाए गोलमाल अगेन की तो इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर और प्रकाश राज नजर आए थे।
Source: Read Full Article