celebrity

अंकित गेरा के साथ इसी साल शादी के बंधन में बधेंगी 'विदाई' फेम सारा खान, महीनों में ही टूट गई थी पहली शादी | Bollywood Life हिंदी

अगर कहा जाए कि सारा खान कंट्रोवर्सी क्वीन है तो शायद आप हमारी बात से इंकार नहीं करेंगे। कभी बाथटब में ली गई तस्वीरों के जरिए सारा इंटरनेट पर तहलका मचा देती है तो कभी अपनी बिकनी तस्वीरो के जरिए सारा लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती है। कुछ दिन से सारा टीवी एक्टर अंकित गेरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।

हाल ही में सारा अर्जुन बिजलानी के रिएलिटी शो किचन चैम्पियन में पहुंची थी। इस दौरान सारा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। सारा ने बताया कि वह साल 2019 में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

(इसे भी पढ़ें- फोटो गैलरी: सारा खान के ‘ब्लैक हार्ट’ सॉन्ग से सामने आईं इन तस्वीरों ने फैंस के बीच मचाई खलबली, देखें तस्वीरें)

सारा अर्जुन के शो में अपनी बहन आर्या खान के साथ पहुंची थी। इस शो पर सारा और आर्या के साथ-साथ रोहन मेहरा और कांची सिंह भी आए थे। इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में अर्जुन सारा से भरी महफिल में उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछते हुए नजर आ रहे है। सारा भी बिना हिचक के सभी के सामने कहती है कि वह इसी साल शादी करेंगी।

नीचे देखें ये मजेदार वीडियो…

महीनों में ही टूट गई थी पहली शादी

सारा ने बिग बॉस के घर में ही अली मर्चेंट के साथ शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया था। इसके अलावा वह पारस छाबड़ा को भी डेट कर चुकी है।

(इसे भी पढ़ें- सारा खान ने एक बार फिर से बिकनी पहनकर गिराईं लोगों के दिलों पर बिजलियां, फैंस ने अदाकारा के सेक्सी अवतार को किया सलाम)

पर्सनल लाइफ के चलते विवादों से घिरे थे अंकित

अंकित गेरा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते विवादों में रह चुके है। अंकित ने टीवी अदाकारा अदा खान को डेट किया है, लेकिन इनका रिश्ता इस वजह से टूटा क्योंकि वह अदा के साथ-साथ रुपल त्यागी को भी डेट कर रहे थे। फिलहाल तो हम सारा और अंकित को उनकी नई जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते है।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article